नर्मदापुरम्। विगत दिनो जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बैठक मे अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिये थे कि अवैध उत्खनन व परिवहन व भंडारण पर कडी कार्रवाई की जाये।इसी तारतम्य मे आज जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला के मार्गदर्शन में,व तहसीलदार दिलीप चौरसिया सहित माखननगर थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव और खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार के कुशल नेतृत्व में राजस्व, पुलिस और खनिज की संयुक्त टीम ने चपलासर के समीप रेत के अवैध भंडारण पर कार्रवाई की।बताया जा रहा है कि माखननगर के तहत ग्राम चपलासर मे मोहासा प्लांट के समीप 225 घनमीटर रेत का अवैध भंडारण जब्त किया गया है।जो कि लगभग 75 ट्रेक्टर ट्राली रेत बताई जा रही है। जिसका कि अवैध भंडारण मौके पर जब्त किया गया है।यह कार्रवाई खनिज ,राजस्व एव पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर की।वही जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला के अनुसार जांच की जा रही है कि किसने अवैध भंडारण किया था उसके विरुद्ध खनिज गौण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
पुलिस, राजस्व और खनिज टीम की संयुक्त कार्रवाई ...225 घनमीटर रेत का अवैध भंडारण जब्त
August 31, 2022
0