Type Here to Get Search Results !

Video

चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह में मंडल को रुपये 146.72 करोड़ की कमाई हुई


गत वर्ष की इसी माह में रुपये 104.55 करोड़ की तुलना में 40.00 प्रतिशत की बढोत्तरी
नर्मदापुरम्। मण्डल रेल प्रबंधक  सौरभ बन्दोपाध्याय के कुशल  मार्गदर्शन में एव वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।इसी तारतम्य में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों व पर्यवेक्षक,  कर्मचारियों के आपसी समन्वय से कार्य करने के परिणाम स्वरूप चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के जुलाई माह में मण्डल को कुल रुपये 146.72 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ जो की गत वर्ष के इसी माह में प्राप्त राजस्व रुपये 104.55 करोड़ से 40.00 प्रतिशत अधिक है।इसमें से 25.53 लाख बुक किये गए यात्रियों से रुपये 67.27 करोड़, अन्य कोचिंग से रुपये 5.34 करोड़, माल परिवहन से रुपये 68.87 करोड़, विविध आय रुपये 5.24 करोड़ शामिल है।वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक ने कहा कि भोपाल मण्डल रेल प्रशासन अपने सम्माननीय रेल उपभोक्ताओं को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने के प्रति कृत संकल्प है, साथ ही टीम भावना से कार्य करते हुए रेल राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.