Type Here to Get Search Results !

Video

वर्धमान फैब्रिक्स ने 14 लाख रुपये की सामग्री जवाहर नवोदय विद्यालय को प्रदान की



नर्मदापुरम्।सिहोर जिले की बुधनी तहसील मे स्थित वर्धमान फैब्रिक्स समाजिक सरोकार के क्षेत्र मे भी अपनी सार्थक भूमिका लगातार निभा रहा है। इसी श्रंखला में आज वर्धमान फैब्रिक्स के पदाधिकारियों के द्वारा कपंनी की सीएसआर योजना के अंतर्गत शासकीय जवाहर नवोदय विद्यालय, पवारखेड़ा, जिला नर्मदापुरम को लगभग 14 लाख रूपये की सामग्री प्रदान की गई। जिसमे 25 कंप्यूटर,25 कंप्यूटर स्टेशन,यूपीएस, वाटर कूलर एवं आरो मशीन आदि प्रदान की गई ।इस अवसर पर डायरेक्टर एमपी लोकेश एस पाल एवं  टीसी गुप्ता यूनिट हेड वर्धमान फैब्रिक्स बुधनी द्वारा लोकार्पण किया गया।इस अवसर पर जवाहर नवोदय विघालय के प्राचार्य   इंचार्ज  सुनील चंदसोरिया सहित  समस्त स्टाफ उपस्थित था। वर्धमान  फैब्रिक्स की और से  वरिष्ठ अधिकारी  संजय बोलिया,अजय शर्मा, दिनेश केटी एवं सी एसआर अधिकारी शोएब मिर्जा आदि पदाधिकारियों ने मौके पर उपस्थित होकर बच्चों को प्रेरित किया।उल्लेखनीय रहे कि वर्धमान  फैब्रिक्स के द्वारा इस तरह के सामाजिक सरोकार वाले कार्य हमेशा से ही किए जाते रहे हैं।बताया जा रहा है कि इस तराह  के कंप्यूटर लैब बना कर देने से आईटी क्षेत्र मैं रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो पाएगी ।साथ ही  पीने के पानी के लिए वाटर कूलर आर ओ से बच्चों को स्वच्छ एवं ठंडा जल उपलब्ध कराया जायेंगा। जवाहर नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा में जिले के विभिन्न तहसीलों  के लगभग 450 छात्र एवं छात्राएं अध्ययनरत हैं lबताया गया कि इस प्रोजेक्ट के कुल लागत ₹14  लाख रुपये तकरीबन   हैl

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.