नर्मदापुरम्/इटारसी।जिले के ऊर्जावान डाॅ गुरूकरण सिह के मार्गदर्शन दिशा निर्देशन मे एव एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में व एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में पथरौटा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार चौहान और उनकी टीम ने अंधी लूट काडं के आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। फरियादी अजय उईके पिता रामप्रसाद उईके उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सेटेवानी थाना कुरई जिला सिवनी ने अपने दोस्त मनोज उईके के साथ दिनांक 01/08/2022 के रात्रि करीब 12.30 बजे आकर लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर विवेचना की गयी विवेचना के उपरातं थाना पथरौटा पुलिस के द्वारा 8 दिनो के अंदर कुछ संदेहियो को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान संदेहीयानों से बारीकी से पूछताछ कर एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर आरोपी काशिफ पिता मोहम्मद असलम, रियाज खान पिता अजीज खान , राजेश मौर्या उर्फ भय्यू पिता ईश्वरदेव मौर्या, सुमित तोमर पिता जयसिंह तोमर को गिरफ्तार किया गया । प्रकरण में एक आरोपी प्रवीण उर्फ काला फरार है जिसकी तलाश की जा रही है ।आरोपियों के कब्जे से फरियादी अजय उईके एवं मनोज उईके से लूटे गये दो मोबाईल , घटना में इस्तेमाल चाकू , एक अन्य चाकू , घटना में इस्तेमाल मोटरसायकल , एक अन्य मोटरसायकल बरामद किया गया प्रकरण में धारा 412 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया ।इस कार्रवाई मे थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार चौहान , सउनि मानिक सिंह बट्टी , सउनि हीरालाल धुर्वे , सउनि के,पी.खेड़ले , सउनि रेखा मुनिया , प्रआर हेमन्त , प्रआर विनोद , प्रआर विजय ,आर.संदीप,आर.गोपाल आर. सियाराम ,प्रआर ( चालक ) कन्हैयालाल गौर एवं साईबर शाखा नर्मदापुरम् के निरीक्षक सुरेश फरकले एवं उनकी टीम के आरक्षक अभिषेक संदीप एवं दीपेश एवं थाना श्यामपुर जिला सिहोर , थाना मण्डीदीप जिला रायसेन , थाना जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा स्टाफ की अहम भूमिका रही हैं ।