नर्मदापुरम।मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा पचमढ़ी को एक प्रमुख रॉक क्लाइम्बिंग एडवेंचर डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से पचमढ़ी जटाशंकर रॉक क्लाइम्बिंग चैलेंज 2.0 का शुभारंभ दिनांक 9 जनवरी 2026 को किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राहुल गगजबिये, सीईओ, पचमढ़ी कैंटोनमेंट बोर्ड उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड, प्रकाश केलेस्कर,इंडियन माउंटेनिय रिंग फाउंडेशन अवनीश यादव, परियोजना सहायक, मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड, आदित्य धूत, फाउंडर – द जिप्सी एडवेंचर, मुकेश शर्मा, एमपी क्लाइम्बिंग एसोसिएशन तथा सहज भाटिया, मस्टैच एस्केप्स उपस्थित रहे।यह आयोजन अपने दूसरे संस्करण में आयोजित किया जा रहा है, जिसे मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड की सूचीबद्ध संस्थाएँ द जिप्सी एडवेंचर्स और मस्टैच एस्केप्स द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता भारतीय पर्वतारोहण महासंघ (IMF) तथा मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में, स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग एसोसिएशन के सहयोग से संपन्न की जा रही है।
पचमढ़ी जटाशंकर रॉक क्लाइम्बिंग चैलेंज 2.0 सेंट्रल इंडिया का अपनी तरह का पहला नेचुरल रॉक क्लाइम्बिंग इवेंट है, जिसमें प्राकृतिक चट्टानों पर प्रोफेशनल स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।इस इवेंट में देशभर से 45 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई सहित मध्य प्रदेश के रायसेन, भोपाल और पचमढ़ी के क्लाइम्बर्स शामिल हैं। साथ ही, यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आकर्षण का केंद्र बना है, जहाँ रूस से आए अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी भी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए कुल ₹1,00,000 की कैश प्राइज़ मनी के साथ-साथ आकर्षक उपहार भी रखे गए हैं।इस आयोजन को सफल बनाने में रेड बुल, डेकाथलॉन, ASC360, बाज़ारविला, डेला एडवेंचर्स और कामधज जंगल कैंप जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड्स स्पॉन्सर एवं पार्टनर के रूप में द जिप्सी एडवेंचर्स के साथ सहयोग कर रहे हैं।इस अवसर पर अपर प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, श्री शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि “पचमढ़ी क्लाइम्बिंग चैलेंज 2.0 न केवल मध्य प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि पचमढ़ी और प्रदेश को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय एडवेंचर टूरिज़्म मैप पर एक सशक्त पहचान भी दिला रहा है। मैं सभी प्रतिभागियों एवं सहयोगी संस्थाओं को शुभकामनाएँ देता हूँ।”
