नर्मदापुरम/ जिला उपार्जन समिति के सदस्य हिमांशु जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी (उपार्जन नोडल) जिला पंचायत नर्मदापुरम,रश्मि साहू जिला आपूर्ति नियंत्रक नर्मदापुरम, वासुदेव दवंडे जिला प्रबंधक वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन नर्मदापुरम तथा अमित साहू कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी माखन नगर ने माखन नगर स्थित विभिन्न उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान राधे वेअरहाउस शुक्करवाड़ा फार्म, तहसील माखन नगर आंखमउ सेवा सहकारी समिति द्वारा संचालित इस केंद्र पर लगभग 1,000 मे. टन धान खुले में डम्प पाया गया। इसमें से लगभग 500 मे. टन स्टैकिंग के लिये शेष तथा शेष 500 मे. टन खुले में रखी हुई थी। निरीक्षण के दौरान जब केंद्र प्रबंधक से धान की बिक्री, बुक स्लॉट, खरीदी गई मात्रा, स्टैकिंग हेतु लंबित धान तथा उपलब्ध हम्माल‑तुलावटी की संख्या के बारे में जानकारी मांगी गई, तो प्रबंधक ने कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया। इस पर समिति ने निर्देश दिया कि दो दिवस के भीतर डम्प किया गया धान तुलाई कर, स्टैकिंग कर परिसर खाली किया जाए, ताकि आगामी स्लॉट वाले किसानों को ट्रालियों की लाइन में खड़ा न होना पड़े और उनका स्लॉट दिवस में ही पूरा हो सके।
राधे कृष्णा वेयरहाउस माखन नगर वृहताकार सेवा सहकारी समिति, बाबई द्वारा संचालित इस केंद्र पर 140 मीट्रिक टन धान परिवहन हेतु शेष पाया गया। यहाँ उपलब्ध हम्माल‑तुलावटी की संख्या की गिनती की गई और प्रबंधक को बुक स्लॉट की सूची चस्पा करने, खरीदी गई धान की तुलाई करने तथा पर्याप्त हम्माल‑तुलावटी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। अर्पित वेयरहाउस आंखमऊ, तहसील माखन नगर कृषक सेवा सहकारी समिति, आरी द्वारा संचालित एवं मीनेस वेयरहाउस पिपरिया रोड, माखन नगर सेवा सहकारी समिति, बागरातवा द्वारा संचालित केंद्रो पर भी उपलब्ध हम्माल‑तुलावटी की संख्या ली गई। प्रबंधक को बुक स्लॉट की सूची प्रदर्शित करने, सभी ट्रलियों को क्रमवार डम्प कर धान की तुलाई करने तथा स्टैकिंग कर परिसर खाली करने के लिये कहा गया।
