सिवनीमालवा। नर्मदापुरम से लेकर शिवपुर थाना क्षेत्र तक पुलिस कप्तान साईं कृष्ण थोटा ने गुरुवार को व्यापक निरीक्षण दौरा किया। वर्ष के अंतिम महीनों में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए यह विशेष समीक्षा की गई। पुलिस कप्तान साईं कृष्णा थोटा ने बताया कि लगातार हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण एक्सीडेंट पॉइंट की पहचान की जा रही है। जहां-जहां अधिक हादसे दर्ज हुए हैं, वहां पहुंचकर सड़क की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण किया गया।उन्होंने सड़क की गुणवत्ता, यातायात दबाव, ब्लैक स्पॉट, खतरनाक मोड़, सिग्नल व्यवस्था और सड़क किनारे अवैध पार्किंग जैसी समस्याओं की विस्तार से समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान नंदरवाड़ा रोड बस स्टैंड चौराहे पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्घटनाएं कम करने के लिए सभी आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। जिन स्थानों पर सड़क चौड़ीकरण, उचित साइन बोर्ड, रिफ्लेक्टर लगाने, स्पीड कंट्रोल व्यवस्था, बढ़ी हुई पुलिस पेट्रोलिंग या अन्य तकनीकी सुधारों की आवश्यकता होगी, वहां जल्द कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने थाना क्षेत्र के स्टाफ को भी निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा जागरूकता, यातायात नियंत्रण और नियमों के सख्त पालन पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि आने वाले समय में दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।दौरे के दौरान यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर सहित अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा थोटा का यह समीक्षा एवं निरीक्षण दौरा पूरे क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
*🟢👉सिवनीमालवा में पुलिस कप्तान का निरीक्षण दौरा, सड़क सुरक्षा सुधार पर दिया जोर*
December 11, 2025
0
