Type Here to Get Search Results !

*🟣👉लोकायुक्त कार्रवाई में जनजातीय विभाग कार्यालय का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार*


नर्मदापुरम। लोकायुक्त कार्रवाई में  कलेक्टर कार्यालय परिसर में स्थित न जनजातीय विभाग में पदस्थ एक बाबू  को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक प्रवीण सोलंकी पिता राजाराम सोलंकी, उम्र 36 वर्ष, निवासी हरिजन मोहल्ला ग्राम सिपुरा, तहसील सिवनीमालवा, जिला नर्मदापुरम ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदक ने अंतरजातीय विवाह किया था, जिसके अंतर्गत शासन की ओर से उसे प्रोत्साहन राशि के रूप में दो लाख रुपये मिलना था।आरोप है कि इस राशि के भुगतान के लिए आवेदक जब कलेक्टर कार्यालय के जनजातीय विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड-2  मनोज सोनी, भंडार शाखा से संपर्क में आया तो आरोपी ने बैक डेट में फाइल तैयार कर भुगतान कराने के एवज में पहले 20 हजार रुपये और काम हो जाने के बाद 70 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। रिश्वत की मांग से परेशान होकर आवेदक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल श्री दुर्गेश राठौर से शिकायत की।शिकायत का सत्यापन होने के बाद लोकायुक्त टीम ने 16 दिसंबर 2025 को जनजातीय कार्यालय में आरोपी के कक्ष में ट्रैप कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी  मनोज सोनी को 10 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। कुल रिश्वत मांग 40 हजार रुपये बताई गई है।लोकायुक्त टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के बाद कलेक्टर कार्यालय सहित अन्य शासकीय विभागों में हड़कंप मच गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.