*🟢👉कराते राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नर्मदापुरम ओवरऑल चैंपियन*
*🟢👉द चैम्प्स फन स्कूल के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन*
नर्मदापुरम।दिनांक 12 एवं 13 दिसंबर को इंदौर स्थित डेली कॉलेज में आयोजित कराते की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नर्मदापुरम जिले ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 750 खिलाड़ियों ने भाग लिया।जिला कराते कोच सेंसई रवि साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में नर्मदापुरम जिले के खिलाड़ियों ने कुल 55 पदक अर्जित किए, जिसके फलस्वरूप मध्यप्रदेश कराते एसोसिएशन द्वारा नर्मदापुरम जिला कराते एसोसिएशन को ओवरऑल चैंपियन की ट्रॉफी प्रदान की गई। गौरतलब है कि नर्मदापुरम लगातार दूसरे वर्ष यह ट्रॉफी जीतकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर रहा है।इस प्रतियोगिता में द चैम्प्स फन स्कूल, नर्मदापुरम के विद्यार्थियों ने विशेष रूप से सराहनीय प्रदर्शन किया। विद्यालय के छात्र युवान सूर्यवंशी ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण एवं एक रजत पदक प्राप्त किया। वहीं सूर्यकांत यादव, रुद्रांश मालवीय एवं शुभ शिवहरे ने रजत पदक अर्जित कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया।इसके साथ ही अवयुक्त शर्मा एवं निर्वी तोमर ने कांस्य पदक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।इसी क्रम में द चैम्प्स फन स्कूल के छात्र तनीष्क जैन ने एबाकस (Abacus) में भाग लेते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया, जो विद्यालय के लिए गर्व का विषय है।सभी पदक विजेता विद्यार्थियों को आज द चैम्प्स फन स्कूल में प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के पश्चात प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे इसी प्रकार मेहनत, अनुशासन एवं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते रहें। उन्होंने बच्चों को निरंतर अभ्यास करते रहने और भविष्य में और भी ऊचाइयाँ प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।जिला कराते संघ के सचिव एवं कोच सेंसई रवि साहू ने यह भी बताया कि कराते प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता में विजयी होकर लौटने पर खिलाड़ियों एवं टीम कोच रवि साहू एवं विद्यार्थियों का भव्य स्वागत किया गया तथा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश व नर्मदापुरम का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया गया।
