नर्मदापुरम/ परिवहन आयुक्त के निर्देशों के परिपालन में दीपावही त्योहार को लेकर बस चालकों तथा स्वामियों को बस स्टैंड नर्मदापुरम पर सुरक्षित परिवहन हेतु विभिन्न निर्देश एवं समझाइश दी गई। बसों में अग्निशामक यंत्र, मेडिकल बॉक्स तथा इमरजेंसी दरवाजे को दुरुस्त रखने तथा किराया सूची लगाने के निर्देश दिए गए। यात्रियों से अधिक किराया नहीं लेने को सख्त निर्देश दिए गए तथा शिकायत प्राप्त होने पर कठोर करवाई की सख्त निर्देश दिए गए। त्योहारों के दौरान सड़क पर निजी वाहनों के द्वारा भी अधिक परिवहन किया जाता है, इस हेतु बस चालकों को अधिक तेज गति तथा लापरवाही से बस ना चलाने के निर्देश दिए गए।
*🟣👉यात्री बसों में अधिक किराया लेने पर होगी कार्यवाही: आरटीओ*
October 17, 2025
0