Type Here to Get Search Results !

Video

*🟢👉द चैम्प्स फन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दीपावली महोत्सव*

नर्मदापुरम।ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल के रामायण हॉल में आज दीपावली महोत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत से हुई, जिसने पूरे वातावरण को भक्ति और आनंद से भर दिया।दीपावली महोत्सव से पूर्व, विद्यालय में पाँच दिवसीय विशेष दीवाली जागरूकता श्रृंखला आयोजित की गई थी, जो 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक चली। इस दौरान प्रतिदिन प्रातःकालीन असेंबली में बच्चों को दीवाली के पाँचों दिनों धनतेरस, रूप चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के महत्व एवं परंपराओं के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही बच्चों को दीपावली के दौरान रखे जाने मुख्य सुरक्षा उपायों के बारे में भी समझाया गया, जिससे वे त्यौहार को सुरक्षित तरीके से मना सकें। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियाँ दीं समूह नृत्य, समूह भजन, एकल नृत्य, एकल गीत तथा बच्चों द्वारा प्रस्तुत रामलीला ने सभी का मन मोह लिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री सिम्मी पटेल (संचालक, कृषि उद्योग विकास निगम, भोपाल),डी. एस . डांगी (सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारी,  समन्वयक, भारत विकास परिषद, डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी, प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने क्रमशः स्वागत गीत, दीप प्रज्वलन, समूह नृत्य, भजन, एकल नृत्य, एकल गीत नाटिका और प्राथमिक वर्ग का भजन प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत रामलीला ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी ने स्वागत संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने भारतीय त्योहारों   के वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए खरीदी हेतु स्थानीय बाजार व स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में सनातन संस्कृति के संवर्धन हेतु आनेवाली पीढ़ी को सदैव ही जागरूक किया जाता है।राम लीला के सीताहरण, सेतुबंधन और रावण वध की प्रस्तुति के पश्चात अतिथियों ने अपने विचार साझा किए। श्री डी. एस. डांगी ने विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा की। सुश्री सिम्मी पटेल ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि द चैम्प्स फन स्कूल शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में भारतीय संस्कृति और संस्कारों को भी संजोए हुए है। अतिथियों ने बच्चों को दीपावली पर पटाखे सावधानीपूर्वक जलाने और पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश भी दिया।कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति-चिह्न भेंट किए गए, जिससे पूरे आयोजन का समापन एक स्नेहिल और सम्मानजनक वातावरण में हुआ।कार्यक्रम का समापन सुश्री स्वाति कहार द्वारा प्रस्तुत आभार ज्ञापन से हुआ। इसके पश्चात बच्चों ने विद्यालय परिसर में रंगोली निर्माण किया एवं उत्साह के साथ आतिशबाजी की।इस कार्यक्रम की प्रभारी सुश्री आरती मालवीय, पूजा प्रजापति, श्रीमती स्वाति राजपूत एवं श्रीमती संध्या यादव रहीं।मंच संचालन का दायित्व सुश्री खुशी पटेल, सुश्री प्रियंका खत्री के साथ प्राइमरी एवं प्री-प्राइमरी वर्ग के बच्चों ने निभाया।सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।दीवाली का यह उत्सव बच्चों में सृजनशीलता, आनंद और सहयोग की भावना को प्रज्वलित करने वाला रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.