Type Here to Get Search Results !

Video

*🟢👉वन विभाग टीम की कार्रवाई*.........*🟢👉सुखतवा ओर इटारसी में तीन फर्नीचर मार्ट को खामियां मिलने पर सील किया गया*


नर्मदापुरम/ इटारसी। सामान्य वनमंडल के सीसीएफ अशोक कुमार के दिशा निर्देशन में एवं डीएफओ मयंक गुर्जर के मार्गदर्शन में  एसडी ओ मानसिंह मरावी के कुशल नेतृत्व में इटारसी एवं सुखतवा रेंज के वन परिक्षेत्र के रेंजरो ओर उनकी टीम ने फर्नीचर दुकानों का निरीक्षण कर जांच की। अनियमितताएं पाए जाने पर कुछ दुकानों को सील किया गया। बताया जा रहा है कि इटारसी वन परिक्षेत्र अधिकारी और उनकी टीम ने  जुझारपुर में तिवारी फर्नीचर मार्ट में अचानक छापामार कार्यवाही की।इस दौरान दुकान में फर्नीचर मार्ट का रिकॉर्ड संधारित नहीं पाए जाने एवं अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर को फर्नीचर मार्ट को सील कर दिया गया है। वहीं सुखतवा वन परिक्षेत्र अधिकारी नीरज शर्मा और उनकी टीम ने केसला सहित आसपास की फर्नीचर मार्ट के यहां पर निरीक्षण एवं जांच कार्यवाही की गई। इस दौरान सत्यम शिवम् सुंदरम फर्नीचर मार्ट केसला एवं शिवा फर्नीचर मार्ट केसला का मौका निरीक्षण किया गया।जाँच मे स्टॉक रजिस्टर एवं बिल बुक से मोके पर सागोन काष्ट एवं लेखा जोखा का मिलन किया गया जिसमे भिन्नता पाई गई|अत नियमानुसार फ़र्नीचर मार्ट को वन मण्डल अधिकारी नर्मदापुरम के क्रमशः आदेश क्रमांक 2102 एवं 2103 दिनांक 30/10/2025 के तहत सील बंद किया गया ।जांच की प्रक्रिया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जारी है।तत्संबंध में सामान्य वन मंडल के एस डी ओ श्री मरावी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में वन विभाग की टीम के द्वारा फर्नीचर दुकानो का निरीक्षण एवं जांच की जा रही है। जहां अनियमितताएं पाई जा रही है उन दुकानों को सील किया जाकर कारवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.