नर्मदापुरम/इटारसी। सामान्य वनमंडल के डीएफओ मयंक गुर्जर के दिशा निर्देशन में एवं एसडीओ मानसिंह मरावी के मार्गदर्शन में सुखतवा वन परिक्षेत्र अधिकारी नीरज शर्मा और उनकी टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम नयापुरा मे आरोपी विनोद खंडेलवाल के घर से अवैध रूप से सागवान काष्ट चिरान/पटिया 24 नग एवं औजार आदि को जब्त किया गया ।जिस पर आरोपी के खिलाफ मध्यप्रदेश वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 कि धारा 2 ,5, 15 एवं 16 के तहत विधिवत करवाई कि गई।
*🟢👉सुखतवा रेंजर की ग्राम नयापूरा में कार्यवाही**🟢👉अवैध सागौन चिरान जब्त*
October 31, 2025
0
