Type Here to Get Search Results !

Video

*🟣👉भगवान राजराजेश्वर सहस्त्रअर्जुन के जन्मोत्सव के अवसर पर महिला मंडल द्वारा विभिन्न आयोजन संपन्न*

नर्मदापुरम।आज स्थानीय आनंद लाज मे कलचुरी महिला मंडल द्वारा भगवान कि पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम कि शुरुआत करते हुए मातृशक्तियों हेतु विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न प्रतियोगिता संपन्न हुई। कलचुरी समाज आयोजन समिति महिला मंडल संयोजिका एवं कलचुरी समाज महिला मंडल अध्यक्ष कंचन सेठी चौकसे ने भगवान सहस्त्रबाहु के जीवन परिचय एवं उनकी महिमा बताते हुए कहा कि भगवान का जीवन  हमें धर्म, न्याय और समाज सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी को समाज में एकता और सहयोग की भावना बनाए रखने का संदेश दिया।उक्त कार्यक्रम मे कुर्सी रेस, बलून रेस, चम्मच दौड़ आदि गेम्स खिलवाये गये जिसमे स्वाति चौकसे, टीना परसानिया, बबली राय, शीलू जायसवाल, सुरभि चौकसे, शोभा चौकसे, पदमा चौकसे, लक्ष्मी चौकसे संगीता चौकसे आदि ने विभिन्न स्थान प्राप्त किये। कार्यक्रम के अंत मे सभी बहनो ने एक दूसरे का आभार माना एवं दीपावली कि शुभकामनायें दी। एवं प्रसाद वितरण किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.