नर्मदापुरम ।दुर्गोत्सव के दौरान अपराह्न एक प्रसन्नता का समाचार साझा हुआ जिसमें दत्ता परिवार ने पिता स्व श्री शिवाजी दत्ता तथा बुआ स्व सुश्री रोमा दत्ता की स्मृति में कालीबाड़ी निर्माण हेतु भूमि दान का संकल्प लिया। सभी उपस्थित लोगों ने लोगों ने करतल ध्वनि तथा माता के जयकारे से इस संकल्प का स्वागत किया और सभी इस संकल्प से प्रोत्साहित होकर समाज के सभी उपस्थित सदस्यगणों ने भी जल्दी ही एक भव्य कालीबाड़ी के निर्माण हेतु संकल्प लिया जिसके माध्यम से बंगाली संस्कृति और परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन किया जाएगा। इसके बाद समाज के सदस्यों ने इटारसी रोड स्थित भूमि पर पदार्पण प्रणाम किया।संध्या को समाज के सभी लोगों ने मिलकर धुनुची नृत्य कर माँ को प्रसन्न करने के लिए आनंद उत्सव मनाया। आरती के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के बच्चों और सामाजिक महिलाओं के बंग वाहिनी ग्रुप ने नृत्य संगीत प्रस्तुत किया। धूमधाम के साथ बंगाली समाज इस प्रकार का आयोजन प्रतिवर्ष करता चला रहा है जो इस बार 31 वर्ष में आयोजित हो रहा है अग्निहोत्री गार्डन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कल विजयादशमी को प्रातः दर्पण विसर्जन, अपराह्न में सिंदूर खेला उत्सव, विसर्जन शोभायात्रा और सायं में विजया सम्मेलनी का कार्यक्रम रहेगा।
*नर्मदापुरम बंगाली एसोसिएशन करेगा भव्य कालीबाड़ी का निर्माण*......*दुर्गोंत्सव के दौरान दत्ता परिवार ने पिता व बुआ की स्मृति में लिया भूमि दान का संकल्प*
October 01, 2025
0