नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना के दिशा निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने अवैध शराब निर्माण विक्रय परिवहन संग्रहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक पखवाड़े के भीतर 4 दुपहिया वाहनों को जब्त कर 25 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। तत्संबंध में जिला आबकारी अधिकारी अरविन्द सागर ने बताया कि 16/10/2025 से 30/10/25 तक आबकारी वृत नर्मदापुरम अ (शहर) के द्वारा यह कारवाई की गई हैं।जिसमें फेफरताल, बांद्राभान,मांलाखेड़ी रायपुर, बंगाली कॉलोनी, बालागंज, सब्जिमंडी, गल्लांमंडी, आई टी आई, हरयाली चौराहा, ग्वाल टोली मछली बाजार, न्यास हाउसिंग बोर्ड एवं इटारसी रोड के साथ माखन नगर रोड के समीप की गई कार्यवाही में 435 पांव देशी मदिरा, 48 पाव लीटर विदेशी मदिरा , 105 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 615 किलोग्राम लाहन जप्त किया गया। चार दो पहिया भीं जप्त किऐ गऐ । आरोपियों के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1) के अंतर्गत 25 प्रकरण कायम किऐ गऐ । जप्त मदिरा एवं वाहन की अनुमानित कीमत 3,78,285 रूपए आँकी गई।
*🔴👉अवैध शराब माफियाओं पर आबकारी टीम की जबरदस्त कारवाई*........*🔴👉4 दुपहिया वाहन जब्त,25 प्रकरण दर्ज*
October 31, 2025
0
