Type Here to Get Search Results !

Video

*🔴👉इटारसी पुलिस की जुआरियों पर कार्यवाही, कुल 1,34,600 रुपये नगद जप्त*

नर्मदापुरम। जिले के पुलिस कप्तान साई कृष्णा थोटा के दिशा निर्देशन में एवं एएसपी अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में एस डी ओ पी वीरेंद्र मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला और उनकी टीम ने जुआरियों पर कार्यवाही करते हुए एक लाख रुपए से ज्यादा की नगद जब्ती करने में सफलता प्राप्त की है। तत्संबंध में टी आई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि दादा धाम हनुमान मंदिर के सामने नाला मोहल्ला इटारसी में कुछ लोग स्ट्रीट लाईट के उजाले में हार जीत का दांव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे थे ।जिन्हें मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया।जिनमें  रोहित पिता अनिल खरारे उम्र 25 साल निवासी कांजीहाउस के सामने बजरंगपुरा, इटारसी  अर्जुन परते पिता अशोक खरारे उम्र 50 साल निवासी भगतसिंह नगर बोर्डिंग स्कूल के पीछे नाला मोहल्ला, इटारसी सौरभ बैस पिता संजय बैस उम्र 25 साल निवासी भगतसिंह नगर वार्ड नं. 25, नाला मोहल्ला, इटारसी अजय राजपूत पिता संतोष सिंह राजपूत उम्र 28 साल निवासी अब्दुल महीद नगर, नाला मोहल्ला इटारसी जिला नरमदापुरम ने भागने की कोशिश की जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया एवं पूछताछ कर आरोपियों से ताश पत्ती की गड्डी एवं नगदी कुल 1,34,600 रुपये जप्त कर चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना इटारसी में अपराध क्र. 908/25 धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । दो आदतन अपराधियों, आरोपी रोहित पिता अनिल खरारे उम्र 25 साल निवासी कांजीहाउस के सामने बजरंगपुरा, इटारसी के विरुद्ध थाना इटारसी में पूर्व से एक अपराध क्र. 599/2018 धारा 363,366, 376(2)एन ताही 4,6 पास्को एक्ट का पंजीबद्ध है एवं आरोपी अर्जुन परते पिता अशोक खरारे उम्र 50 साल निवासी भगतसिंह नगर बोर्डिंग स्कूल के पीछे नाला मोहल्ला, इटारसी के विरुद्ध थाना इटारसी में. अप. क्र. 715/2001, 726/2002, 674/ 2002, 572/2002, 449/ 2004, 15/2010 सभी धारा 13 जुआ एक्ट एवं एक अपराध अप.क्र. 15/2010 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट सहित कुल 07 अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है।उक्त कारवाई में थाना प्रभारी निरी. गौरव सिंह बुंदेला   उनि. अरविंद बेले, उनि. गुलाब रघुवंशी, आर. अंकित, नरेन्द्र, राकेश, सतीश, एवं आर. चालक टिल्लू की सक्रीय भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.