नर्मदापुरम/ सिविल अस्पताल इटारसी में सीएमएचओ डॉ नरसिंह गेहलोत के निर्देश पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 111 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें से 17 पॉजिटिव रोगियों को दवा एवं परामर्श प्रदान किया गया।क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट नाजिया सिद्दीकी ने शिविर में उपस्थित समुदाय को मनहित एप और मनकक्ष के कार्यों की जानकारी दी एवं आईईसी पेम्प्लेट्स सामग्री वितरित की। डॉ अंकित गौर ने नशा, अवसाद, डिप्रेशन और आत्महत्या के विचारों से मुक्त होने के लिए सलाह दी। डॉ आर के चौधरी ने गर्भवती महिलाओं को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी देने की बात कही।शिविर में अधीक्षक डॉ आर के चौधरी, मनकक्ष नोडल अधिकारी डॉ अंकित गौर, नर्सिंग ऑफिसर कांति यदुवंशी, काउंसलर उमंग और त्रिलोक मानवे एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा।
*🟢👉सिविल अस्पताल इटारसी में मानसिक स्वास्थ्य शिविर*.....*🟢👉111 लोगों की स्क्रीनिंग, 17 पॉजिटिव रोगियों को मिली मदद*
October 29, 2025
0
