नर्मदापुरम।रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से किसी युवक के द्वारा चोरी कर अमरकंटक एक्सप्रेस से भागने की सूचना पर नर्मदापुरम जीआरपी ने अमरकंटक एक्सप्रेस के नर्मदापुरम आने पर उससे उतरे संदेही युवक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी। तत्संबंध में जीआरपी टी आई संजय चौकसे ने बताया कि पकड़ा गया युवक बेल पारदी समुदाय का जमनी टोला निवासी है।जिसका नाम उमेश पिता सुरेंद्र पारदी है।उसके द्वारा रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से चोरी करने की ओर अमरकंटक एक्सप्रेस से भागने की सूचना मिलने पर नर्मदापुरम रेल्वे स्टेशन पर ट्रेन आने पर जीआरपी ने हुलिए के आधार पर उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया है।कारवाई की जा रही है।
*🔴👉रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से चोरी करके भागा नर्मदापुरम जीआरपी ने पकड़ा*
September 19, 2025
0
