बुधनी। शुक्रवार शाम करीब 7:45 बजे रेलवे स्टेशन के पास बने पार्क में 14 फीट लंबे अजगर को देखे जाने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही स्थानीय साँप पकड़ने वाले सर्प मित्र अशोक पार मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।रेस्क्यू के दौरान अजगर को बोरी में डाला जा रहा था, तभी अचानक लापरवाही से बोरी का मुंह खुल गया। इस दौरान सांप ने झपट्टा मारकर सर्प मित्र अशोक परे के हाथ पर हमला किया और हाथ पर अपनी जबर्दस्त पकड़ बना ली। मौके पर मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद सांप की पकड़ ढीली कराई।हमले में सर्प मित्र के हाथ पर गहरा घाव हो गया और सूजन आ गई। घटना के बाद उन्हें तुरंत बुधनी सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
*🟢👉बुधनी रेलवे स्टेशन के पास पार्क में 14 फीट का अजगर मिला, रेस्क्यू के दौरान अजगर ने किया हमला*
September 19, 2025
0
