नर्मदापुरम।शहर के एक मात्र अठारह भुजाओं वाली प्रतिमा महिषासुरमर्दनी की स्थापना कर देविदर्शन उत्सव समिति राजामोहल्ला द्वारा माँ दुर्गा की आराधना बड़े हि धूम धाम एवं विधिविधान से की जा रही है। मोहल्ले वासी इनके द्वारा आयोजित कार्यक्रमों मे बड़े उत्साह से भाग ले रहे है। आज नवरात्रि की चतुर्थी पर समिति द्वारा बड़ा हि अनूठा आयोजन नवरात्रि फैशन शो आयोजित किया जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चों एवं बड़ो द्वारा विभिन्न देवी देवताओं के स्वरूप धारण कर उपस्थित जनो का मन मोह लिया। कार्यक्रम के निर्णायक श्रीमती चित्रा हरने एवं श्रीमती कंचन मनवारे द्वारा प्रतिभागियों से देवी देवताओं से जुड़े प्रश्नोत्तर किये गये जिसे बच्चों द्वारा बड़े हि मोहक रूप से जबाब दिये। कार्यक्रम संयोजिका मिताली चौकसे द्वारा बताया की आज संपन्न हुए मनमोहक आयोजन के विजेता जूनियर वर्ग मे प्रथम माँ दुर्गा के स्वरूप मे आंन्या चौकसे,द्वितीय माँ काली के स्वरुप मे गुनगुन दुबे, तृतीय शंकरजी के रूप मे आरव चौकसे रहे, सीनियर वर्ग मे माँ काली का रूप धर वेदिका चौकसे प्रथम, देवी स्वरूपा कृतिका माखीजा द्वितीय, देवी रूप मे हि खुशी सोनी तृतीय रही। इसके अतिरिक्त अंशुल पाल, विजया धुर्वे, शिवान्या चौकसे, अन्वी उपाध्याय,अवनी उपाध्याय, वाणी सिंघास ने विभिन्न पुरुस्कार प्राप्त किये। कार्यक्रम की शुरुआत मे कार्यक्रम की निर्णायको का स्वागत श्रीमती आशा चौकसे द्वारा किया गया, वही कार्यक्रम के अंत मे आभार शिखर रावत द्वारा किया गया।
*देवी दर्शन उत्सव समिति का नवरात्रि फैशन शो का अनूठा आयोजन संपन्न*
September 27, 2025
0