Type Here to Get Search Results !

Video

*⭐👉ऑपरेशन वन माफिया को फ़िर मिली सफलता.... अवैध सागौन गोला ले जा रही पिकअप जप्त*....*🔴👉सागौन माफिया गाड़ी छोड़कर भागे*

नर्मदापुरम। सामान्य वनमण्डल के सीसीएफ अशोक एवं डीएफओ मयंक गुर्जर के दिशा निर्देशन एवं एसडीओ मानसिंह सिंह मरावी के मार्गदर्शन में चल रहा आपरेशन माफिया के तहत वनविभाग की टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि जमानी, जुझारपुर साइट एक पिकअप वाहन से अवेध सागौन परिवहन की सूचना वन विभाग को मिली। सूचना मिलते ही एसडीओ मानसिंह सिंह मरावी के नेतृत्व में इटारसी वन परिक्षेत्र अधिकारी अभिषेक शर्मा, सहित वन विभाग की टीम ने इटारसी नाला मोहल्ला रोड ओर  यार्ड की तरफ से घेराबंदी की। सागौन माफियाओं को इसकी भनक लगी तो वे नाला मोहल्ला रोड पर अपनी पिकअप छोड़कर भाग गए। तत्संबंध में एस डी ओ मानसिंह मरावी ने बताया कि उपरोक्त गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।जिसमें 3 नग गोला सागौन की लकड़ी थी।जिसे जब्त कर लिया गया है। वाहन का चेचिस नंबर मिटा हुआ है । जिससे वाहन मालिक का पता नहीं चल सका है। जब्त गाड़ी की वन चौंकी में खड़ा करा दिया गया है।वन विभाग ने मामला दर्ज कर आरोपियों की ओर शुरू कर दी है। जब्त सागौन का बाजार मूल्य 50 हजार से ज्यादा का बताया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.