सिवनीमालवा।ग्राम गुरंजघाट की आदिवासी महिलाएं गुरुवार को सामूहिक रूप से तहसील कार्यालय पहुंचीं और एसडीएम सरोज सिंह परिहार को ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने कहा कि वे वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं और शासन की योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है।महिलाओं ने बताया कि लाड़ली बहना आवास योजना के लिए आवेदन किए दो साल बीत गए, लेकिन अब तक किसी भी हितग्राही को राशि प्राप्त नहीं हुई। गांव में पेयजल की गंभीर समस्या है, नलकूप की तत्काल आवश्यकता है। कई घरों में शौचालय न होने से महिलाओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।ज्ञापन में यह भी कहा गया कि लाड़ली बहना योजना में भी अनियमितताएं हैं। कई महिलाओं के आवेदन स्वीकार ही नहीं किए गए और कुछ के खातों में आने वाली राशि बंद हो गई है। उन्होंने मांग की कि सभी पात्र महिलाओं के आवेदन स्वीकार किए जाएं और रुकी हुई राशि शीघ्र जारी की जाए।इसके अलावा, महिलाओं ने वृद्धावस्था पेंशन की समस्या भी उठाई। उनका कहना था कि गांव की कई बुजुर्ग महिलाएं पेंशन से वंचित हैं, उन्हें भी योजना में शामिल किया जाए।एसडीएम सरोज सिंह परिहार ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा और संबंधित विभागों को तत्काल निर्देश दिए जाएंगे।
*🔴👉ग्राम गुरंजघाट की आदिवासी महिलाओं ने तहसील कार्यालय में सौंपा ज्ञापन*.......*🔴👉मूलभूत सुविधाओं की उठाई मांग*
September 11, 2025
0
