Type Here to Get Search Results !

Video

*🔴👉पमरे महाप्रबंधक के साथ जबलपुर रेल मंडल परिक्षेत्र के सासंदों की बैठक सम्पन्न*

नर्मदापुरम। यात्री सुविधाओं पर विचार-विमर्श करने तथा रेल सुविधाओं के विकास एवं विस्तार पर   जबलपुर रेल मंडल परिक्षेत्र के  सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सांसदों ने विगत वर्षों में यात्री सुविधाओं के लिए किये जा रहे कई कार्यों की सराहना की। इस बैठक में सांसद सतना गणेश सिंह, सांसद जबलपुर  आशीष दुबे, सांसद नर्मदापुरम  दर्शन सिंह चौधरी, सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी, सांसद सीधी डॉ. राजेश मिश्रा तथा राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया जी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त अन्य माननीय सांसदों ने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से सुझाव भेजे।बैठक के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक  कमल कुमार तलरेजा द्वारा पावर प्वाइन्ट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मण्डल पर चल रहे विकास कार्यों की जानकारी प्रदान की गई। 
बैठक के प्रारंभ में  महाप्रबन्धक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय द्वारा सभी सांसदों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। महाप्रबंधक द्वारा अपने स्वागत उद्धबोधन में कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक में रेल प्रशासन को सभी माननीय सांसदगणों का मार्गदर्शन और आप सभी के बहुमूल्य सुझाव मिलते हैं। रेल प्रशासन रेल यात्रियों और फ्रेट कस्टमर्स को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करता है। महाप्रबंधक ने बताया कि  प्रधानमंत्री ने "अमृत भारत स्टेशन योजना" के तहत 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इनमें पश्चिम मध्य रेल के 6 स्टेशन शामिल हैं, जिनमें जबलपुर मंडल के श्रीधाम और कटनी साउथ स्टेशन भी हैं। इस योजना के तहत, पश्चिम मध्य रेल के कुल 53 स्टेशनों को रूपये 3940 करोड़ से अधिक की लागत से अपग्रेड किया जा रहा है, जिसमें जबलपुर और सतना के मुख्य स्टेशनों को मेजर अपग्रेडेशन सहित जबलपुर मंडल के 17 स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा, यात्रियों को सस्ती और अच्छी गुणवत्ता वाली दवाएँ उपलब्ध कराने के लिए जबलपुर मंडल के कटनी स्टेशन पर "प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र" का उद्घाटन किया गया। यात्रियों की सुविधा के लिए दो नई ट्रेनें जबलपुर-रायपुर -जबलपुर दैनिक इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं रीवा-हड़पसर (पुणे)-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस शुरू की गईं।अधोसंरचनात्मक कार्यों में पश्चिम मध्य रेल के लिए एक बड़ी उपलब्धि कटनी ग्रेड सेपरेटर का निर्माण है, जो लगभग 1800 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। यह भारत का सबसे बड़ा वायाडक्ट है, जिसकी कुल लंबाई 34 किमी है। इसका लगभग 16 किमी लंबा अप ग्रेड सेपरेटर बनकर तैयार हो चुका है और इस पर परिचालन भी शुरू हो गया है। रेल संरक्षा की दृष्टि में, पश्चिम मध्य रेल ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह कोटा से मथुरा (324 किमी) तक स्वदेशी सुरक्षा प्रणाली "कवच 4.0" स्थापित करने वाला पहला रेलवे ज़ोन बन गया है। इसके अलावा, इटारसी-मानिकपुर, सतना- रीवा और बीना-कटनी -सिंगरौली रेलखंडों पर भी इस प्रणाली को स्थापित करने का काम जल्द ही शुरू होगा। इस अवसर पर सांसद जबलपुर  आशीष दुबे ने सुझाव दिया कि जबलपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य जल्द से जल्द शुरुआत हो, जबलपुर से हरिद्वार ट्रेन को पुनः चालू किया जाए इसके साथ ही अन्य विभिन्न क्षेत्रों के लिए भी यात्री गाड़ियों को चलाया जाए जिससे क्षेत्र का विकास होगा और आर्थिक एवं रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। 150 किलोमीटर के लिए लोकल मेमू ट्रेन संचालन में वृद्धि की जाय। कछपुरा मालगोदाम को शिफ्ट करना और यात्रियों की सुविधा के लिए अधारताल स्टेशन को विकसित किया जाय। सिहोरा रोड स्टेशनों पर शहडोल-नागपुर एवं रीवा-ईतवारी सहित कुछ अन्य ट्रेनों के ठहराव देने का सुझाव दिया। रेलवे चिकित्सालयों में बेहतर सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाय। जबलपुर से दमोह के लिए कटंगी मार्ग से नए रेल मार्ग का सर्वे करने का सुझाव दिया। बैठक में अपने संबोधन में सतना के सांसद  गणेश सिंह ने स्टेशनों पर साफ-सफाई बेहतर करने, यात्री गाड़ियों के ठहराव को पुनः चालु करने एवं सतना से डाइरेक्ट रेलगाड़ियों को विभिन्न स्टेशनों के लिए नई ट्रेनों का संचालन हेतु सुझाव दिया। मैहर स्टेशन का गुणवत्ता के साथ पुनर्विकास कार्य में गति प्रदान करना, कैमा स्टेशन को डेवलप करना एवं अप्रोच रोड का निर्माण और रेलवे स्टेशनों पर कैटेगरी वाइस सुविधाएं विकसित करने का सुझाव दिया। पर्यटक स्थलों की जानकारी के चित्र सभी स्टेशनों पर लगाने का सुझाव दिया।सांसद नर्मदापुरम दर्शन सिंह चौधरी* ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यात्री गाड़ियों में जनरल एवं शयनयान कोचों की संख्या और सुविधाएं बढ़ाई जाए उन्होंने स्टेशनों पर नियमित सफाई तथा पिपरिया, बनखेड़ी एवं सालीचौका में रोड अंडर ब्रिज बनाने का सुझाव दिया। इंदौर -बुदनी न्यू रेल प्रोजेक्ट को गाडरवारा तक विस्तारित करने का सुझाव एवं गाडरवारा स्टेशन पर पार्किंग की उचित व्यवस्था। अमृत भारत योजना के अन्तर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्य में गति प्रदान करना साथ ही स्टेशनों पर पर्यटन की दृष्टि से स्थानीय लोकल चित्रकला की पेन्टिंग को प्रदर्शित होना चाहिए। बैठक में सांसद दमोह  राहुल सिंह लोधी ने पथरिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार करने की बात कहीं। यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर से दमोह के लिए न्यू रेल लाइन प्रोजेक्ट को शामिल करने, दमोह से सीधी ट्रेन चलाने एवं दमोह स्टेशन पर आरपीएफ बैरक का निर्माण किया जाने का सुझाव दिया। इसी तरह सांसद सीधी डॉ. राजेश मिश्रा ने ललितपुर-सिंगरौली परियोजना के अन्तर्गत रीवा-सीधी- सिंगरौली रेल परियोजना को गति प्रदान करने एवं कार्य को जल्द पूर्ण करने का सुझाव दिया। इसके साथ ही सिंगरौली से भोपाल के लिए नियमित ट्रेन एवं सिंगरौली से दिल्ली के लिए फेरे बढाए जाने का सुझाव दिया।राज्यसभा सांसद  माया नारोलिया ने जबलपुर से पुणे के लिए नई और नियमित ट्रेन चलाने का सुझाव दिया। अमृत भारत योजना के अन्तर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्य में गति प्रदान करना और माँ नर्मदा के चित्रों का अन्य स्टेशनों पर प्रदर्शित के साथ ही इटारसी स्टेशन पर रेल नीर की फेक्ट्री खोलने का सुझाव दिया।बैठक में खजुराहो के सांसद प्रतिनिधि दीपक सोनी ने कटनी की विभिन्न समस्याओ पर प्रकाश डाला, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के प्रतिनिधि आशीष शुक्ला जबलपुर से बनारस के लिए एक ओवर नाइट ट्रेन चलाने एवं जबलपुर से उत्तराखंड के लिए नई ट्रेन को जल्द प्रारभ करने का सुझाव दिया।इस बैठक में महाप्रबन्धक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय तथा मण्डल रेल प्रबंधक कमल तलरेजा के साथ ही मुख्यालय के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक नीरज कुमार, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक कुशाल सिंह, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मनीष तिवारी, प्रमुख मुख्य इंजीनियर  आशुतोष, प्रमुख मुख्य विद्युत् इंजीनियर मुकेश, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त राजीव कुमार यादव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण)/आरएसपी श्री प्रभात कुमार मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/ निर्माण श्री एम. एस हाशमी सहित मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक (सामान्य) मनीष कुमार पटेल ने किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.