सिवनीमालवा। क्षेत्र में खाद की कमी से नाराज किसानों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार सुबह से ही किसान कृषि कार्यालय परिसर में खाद वितरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। हालात को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने वीडियो कॉल के माध्यम से किसानों से चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनीं।किसानों का कहना है कि वे सुबह से खाद के लिए परेशान हो रहे हैं, लेकिन उचित मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो रही। किसानों ने आरोप लगाया कि वितरण व्यवस्था पारदर्शी नहीं है, जिसके चलते उन्हें बार-बार लाइनें लगानी पड़ रही हैं।इस दौरान किसान नेता नरेंद्र रघुवंशी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही खाद उपलब्ध नहीं कराई गई तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।
किसानों की समस्या को देखते हुए स्थानीय प्रशासन व कृषि विभाग पर भी दबाव बढ़ गया है।आंदोलनकारियों ने साफ कहा कि समय रहते व्यवस्था नहीं सुधरी तो वे बड़े आंदोलन की राह अपनाने को मजबूर होंगे।
