नर्मदापुरम। जिले में लंबे समय तक पदस्थ रहे पुलिस कप्तान डॉ गुरु करन सिंह का रतलाम स्थानांतरण हों गया है।उनके स्थान पर पन्ना में पदस्थ रहे आईपीएस साई कृष्ण एस थोटा को नर्मदापुरम की कमान सौंपी गई हैं। बुधवार को नवागत पुलिस कप्तान आईपीएस साई कृष्ण एस थोटा नर्मदापुरम पहुंचे और उन्होंने पदभार ग्रहण किया।इस दौरान पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे। नवागत पुलिस कप्तान ने सभी। थाना प्रभारियो से परिचय भी प्राप्त किया साथ ही यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा भी मौके पर उपस्थित थे।
*🟢👉नवागत पुलिस कप्तान ने संभाली जिले की कमान*
September 10, 2025
0
