नर्मदापुरम/ मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर राजीव रंजन पांडे ने जनसुनवाई कक्ष में कुल 82 आवेदकों की समस्याओं की सुनवाई कर उनका समाधान किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर नीलेश शर्मा, देवेंद्र प्रताप सिंह एवं विजय राय भी उपस्थित रहे।जन सुनवाई के दौरान कई आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण भी किया गया। ग्राम काजलखेड़ी माखन नगर निवासी रोशनलाल अहिरवार ने अति-वर्षा से क्षतिग्रस्त कच्चे मकान के संबंध में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सहायता हेतु आवेदन दिया, जिस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को पात्रता अनुसार लाभ दिलाने के निर्देश दिए।इसी तरह हरीश कुमार की आधार डी-लिंकिंग संबंधी समस्या का समाधान मौके पर ही ई-गवर्नेंस मैनेजर द्वारा कर दिया गया। एक अन्य मामले में नर्मदापुरम निवासी श्री पप्पू बस्तरवार ने प्रसूति सहायता राशि न मिलने की समस्या बताई। इस पर अपर कलेक्टर श्री पांडे ने सिविल सर्जन श्रीमती सुनिता कामले को जांच कर नियमानुसार राशि दिलाने के निर्देश दिए।ग्राम मटकुली, तहसील पिपरिया निवासी भैयालाल यादव द्वारा दुधारू पशु (भैंस) की विद्युत खंभे के संपर्क में आने से मृत्यु पर मुआवजा राशि प्रदाय करने का आवेदन दिया गया। इस पर तहसीलदार पिपरिया को जांच कर नियमानुसार क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में मूंग की राशि न मिलने, अत्यधिक विद्युत बिल आने, वृद्धा पेंशन न मिलने, भूमि सीमांकन न होने सहित अन्य समस्याओं पर भी सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए।
*🔴👉अपर कलेक्टर ने किया 82 आवेदनकर्ताओं की समस्या का समाधान*
September 09, 2025
0
