नर्मदापुरम । जिले के पुलिस कप्तान डॉ गुरुकरन सिंह के दिशा निर्देशन में एवं एसडीओपी जितेंद्र पाठक के मार्गदर्शन में देहात थाना प्रभारी सौरभ पांडे और उनकी टीम ने देर रात तक चेकिंग अभियान चलाया ।इस दौरान 12 होटल, ढावा चेक किये गये।अलग - अलग स्थान पर अवैध शराब विक्रय के संबंध में चेकिंग की गई। जिसमें विभिन्न स्थानों से 4 आबकारी कायमी की गई। 211 शराब के क्वार्टर जप्त किए गए। एक कारवाही सट्टा अधिनियम के तहत की गई। वाहन चेकिंग में दो पहिया वाहन तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन बगैर नंबर प्लेट की गाड़ियां एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। जिसमें 150 वाहन को चेक किया एवं 9 मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत चालान बनाएं गये। कुल राशि 3300 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
*देहात पुलिस ने किया ढाबों को चेक,वाहन चेकिंग में वसूला जुर्माना*
August 08, 2025
0