सिवनीमालवा। “आज लगाए गए पौधे आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित करेंगे, इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए।” यह बात प्रथम श्रेणी न्यायाधीश सुश्री सरोज डेहरिया ने ग्राम पंचायत धर्मकुंडी के ग्राम जीजलवाड़ा स्थित ब्रज गौशाला में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम एवं पंच ज अभियान तथा विधिक साक्षरता शिविर में कही।उन्होंने कहा कि वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना संभव नहीं है। जन्म, विवाह या किसी खास अवसर पर पौधारोपण करना चाहिए, यहां तक कि किसी की स्मृति में भी पौधारोपण कर उसे आजीवन यादों में संजोया जा सकता है। वृक्ष रहेंगे तो ही मानव जीवन सुरक्षित रह सकता है।कार्यक्रम में न्यायाधीश डेहरिया ने सालसा और नालसा योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी व्यक्ति के पास अपने प्रकरण में अधिवक्ता नहीं है, तो विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है।इस अवसर पर ब्रज गौशाला प्रांगण में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में रामकुमार पाठक, ब्रजमोहन पटेल, शंकरसिंह राजपूत, मनीष रघुवंशी, कोमल मेहरा, सब्बरसिंह मंडलोई, राजकुमार यदुवंशी, कबीर लोवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
*🔴👉पौधारोपण कर हम आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित कर रहे हैं : न्यायाधीश सरोज डेहरिया*
August 13, 2025
0