सिवनीमालवा। रक्षाबंधन पर्व पर सिवनी मालवा सब जेल में शुक्रवार को भावुक दृश्य देखने को मिले, जब कैदियों से मिलने उनकी बहनें पहुंचीं और राखी बांधी। इस दौरान कई बहनों की आंखें नम हो गईं और भाई भी अपने आंसू नहीं रोक पाए।
जेलर ऐश्वर्य मिश्रा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी कैदियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई। बैरक में अलग से स्थान तय किया गया, जहां बहनें अपने भाइयों से मिल सकें। यहां भोजन और नाश्ते का प्रबंध किया गया था, साथ ही जो बच्चे अपनी माताओं के साथ आए थे, उनके लिए भी विशेष इंतज़ाम किया गया।बहनों के आने पर कई कैदी भावुक हो उठे और लंबे समय तक उनसे लिपटकर रोते रहे। जेल प्रशासन की इस पहल ने कैदियों और उनके परिवारों के लिए यह पर्व यादगार बना दिया।
---