नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान अतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नर्मदापुरम में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान, हस्ताक्षर अभियान के समय ज्योति प्रहलादी जिला शिक्षा अधिकारी, एवं राजेश गुप्ता अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वरयक, विनोद तिवारी, राखी चौरे प्रभा हेडाउ, सुनीता मालवीय, पी के पटवा, एस सी भटट, आर पी गिरी, पी एन बाईया, संदीप सिंह, दीपक चंद्रोल, आर एस सौलंकी, अरविंद तिवारी, अश्विनी मालवीय, मनीष कुशवाह, रामगोपाल उईके, नीरज उईके, नीलेश मीना, नीलेश बाउसिया, आशुतोष भार्गव एवं समस्त कार्यालयीन स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें । जिले के समस्त स्कूलों में हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है
*🔴हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान*
August 12, 2025
0