नर्मदापुरम/सिवनीमालवा ।जनपद पंचायत सिवनीमालवा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंच संघ की बैठक बस स्टैंड के पास संपन्न हुई। बैठक में रोजगार सहायकों के स्थानांतरण, खेत-सड़क और नल-जल योजना सहित विभिन्न विकास कार्यों और पंचायतों को आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में सरपंचों ने सामूहिक रूप से यह मांग रखी कि पंचायतों में आगजनी, दुर्घटना या अतिवृष्टि जैसी आपदा की स्थिति में सरपंचों को सीमित वित्तीय अधिकार दिए जाएं, जिससे पीड़ितों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके। वर्तमान में जनपद पंचायत से स्वीकृति आने तक काफी समय लग जाता है, जिससे जरूरतमंदों को तत्काल राहत नहीं मिल पाती।सरपंच संघ अध्यक्ष उमेश अंकिले ने कहा कि सभी सरपंचों को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए और शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामवासियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं की समुचित जानकारी लेकर ही सही दिशा में विकास कार्य संभव है।इसके साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि रोजगार सहायकों का स्थानांतरण भी आवश्यक है, ताकि एक ही पंचायत में लंबे समय से पदस्थ सहायकों के कारण हो रहे भेदभाव से बचा जा सके और योजनाओं का निष्पक्ष क्रियान्वयन हो।बैठक का संचालन प्रेम किशोर बनेटिया ने किया। इस दौरान सरपंच राकेश रघुवंशी, गोकुल प्रसाद, गोविंद बछानिया, कमल कासदे, मोहन परते, दिनेश करधोने, शंकरलाल उईके, सत्येंद्र इब्ने, धन सिंह सुरमा, सुनीता मेहंदिया, मोहित तंवर, सरोज भाई, महेश प्रसाद, घनश्याम राजपूत, बबीता रामबली उईके, प्रेम नारायण रघुवंशी, कैलाश लोवंशी सहित बड़ी संख्या में सरपंच उपस्थित रहे।बैठक के समापन पर गोविंद बछानिया द्वारा सभी सरपंचों का आभार व्यक्त किया गया।
*🔴सरपंच संघ की बैठक में रोजगार सहायकों के स्थानांतरण और वित्तीय अधिकारों को लेकर उठी मांग*
July 12, 2025
0
