नर्मदापुरम/सिवनीमालवा।शासकीय स्कूलों में शिक्षा की वास्तविक स्थिति एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सिवनी मालवा द्वारा दिनांक 12 जुलाई 2025 को किए गए औचक निरीक्षण में कई स्कूलों में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। छात्रों ने स्वयं बताया कि स्कूल वे खुद खोलते हैं, और शिक्षक देर से आते हैं या फिर आते ही नहीं हैं।निरीक्षण की पृष्ठभूमि में आयुक्त, नर्मदापुरम के निर्देश पर अनुविभाग स्तर पर स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। प्रस्तुत प्रतिवेदन में जिन स्कूलों की स्थिति सामने आई, वे इस प्रकार हैं:निरीक्षण के अनुसार प्राथमिक शाला नरी में स्कूल खुला मिला लेकिन एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं था। छात्राओं ने बताया कि वे स्वयं स्कूल खोलती हैं।माध्यमिक शाला नरी में शिक्षक उपस्थित नहीं थे। छात्रों ने बताया कि तीन शिक्षक पदस्थ हैं, लेकिन स्कूल वे ही खोलते हैं।प्राथमिक शाला केवलाझीर में कोई शिक्षक उपस्थित नहीं मिला। छात्रों ने स्कूल का ताला स्वयं खोला।माध्यमिक शाला पीपलगोटा में दो अतिथि शिक्षक उपस्थित थे, परंतु प्रधान पाठक अनुपस्थित पाए गए।एकीकृत प्राथमिक शाला भावंदा में पदस्थ कुल पाँच शिक्षकों में से केवल एक शिक्षक उपस्थित था। छात्रों ने बताया कि शिक्षक मोबाइल में व्यस्त रहते हैं और मध्यान्ह भोजन दोपहर 2 बजे के बाद मिलता है।एकीकृत माध्यमिक शाला बारासैल में एक नियमित शिक्षक अनुपस्थित मिला, जबकि दो अतिथि शिक्षक उपस्थित थे।इस निरीक्षण से साफ होता है कि कई स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति और लापरवाही बच्चों की पढ़ाई और भविष्य दोनों पर भारी पड़ रही है। जिन स्कूलों में शिक्षक उपस्थित थे, वहां भी पढ़ाई की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठते हैं।अनुविभागीय अधिकारी द्वारा इस निरीक्षण प्रतिवेदन को जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्टर नर्मदापुरम और विकासखंड स्त्रोत समन्वयक को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा गया है। सरकारी योजनाएं और बजट जब ज़मीन पर नतीजे नहीं दे पाते, तो ज़िम्मेदारी किसकी होती है? शिक्षा का अधिकार हर बच्चे का मौलिक अधिकार है, और उसकी रक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन और समाज दोनों की जिम्मेदारी है।अब देखने वाली बात यह होगी कि शिक्षा विभाग इस गंभीर मामले पर क्या कार्रवाई करता है और कब तक शिक्षक अपनी जिम्मेदारी से बचते रहें।
*🔴शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की गैरहाज़िरी उजागर*.........*🔴एसडीएम निरीक्षण में कई स्कूलों में शिक्षक नदारद, छात्रों ने खोले चौंकाने वाले राज़*
July 12, 2025
0