नर्मदापुरम/सिवनीमालवा।महज आधे घंटे की तेज बारिश ने नगर परिषद की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी है। सिवनी मालवा मेन रोड, जो हरदा-नर्मदापुरम को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है, वहां पानी इस कदर भर गया कि सड़क नदी जैसी नजर आने लगी।वार्ड नंबर 14, विशेषकर कोर्ट गेट के सामने की स्थिति सबसे खराब रही। यहां स्थित मकानों और दुकानों में पानी घुस गया, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।स्थानीय रहवासी और व्यापारी नगर परिषद की लचर व्यवस्था से नाराज़ हैं। उनका कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है, हल्की बारिश में भी पानी भराव आम हो चुका है।जलभराव से सड़कें जलमग्न, वाहन चालकों को दिक्कत।दुकानों का सामान भीगने से आर्थिक नुकसान नागरिकों की सुरक्षा खतरे में।स्थानीय नागरिकों की मांग है कि जल निकासी व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त किया जाए और स्थायी समाधान निकाला जाए।
*👉🔴आधे घंटे की तेज बारिश ने खोली नगर की पोल, मेन रोड बना नदी!*
July 08, 2025
0