Type Here to Get Search Results !

Video

*🔴👉आंगनबाड़ी केंद्र टांगना में अन्नप्राशन दिवस मनाया गया*

नर्मदापुरम /इटारसी।आंगनबाड़ी केंद्र टांगना क्रमांक 194 में  गर्भवती धात्री अन्य महिलाओं को एकत्रित किया गया और तीसरा मंगलवार पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया । जिसमें 6 माह पूर्ण होने पर आरब मर्सकोले का अन्नप्रासन किया गया ।और बच्चों को खीर खिलाकर कटोरी चम्मच भेंट दिया गया। समझाइस दी गई कि  6 माह पूर्ण हो गए हैं अब बच्चे को ऊपरी आहार अर्ध ठोस जैसे मसाला हुआ चावल खिचड़ी आदि खिलाना अलग कटोरी से खिलाना प्रतिदिन कम से कम दो-तीन बार छोटी कटोरी अर्थात 200 ग्राम आहार खिलाना खाने में घी या तेल मिलना एवं टी .एच . आर . का उपयोग करना । स्तनपान जारी रखना । विशेष रूप से रात के समय में बच्चों की भूख और खाना खाने की तैयारी के इशारे को समझना और भोजन को समय के साथ बैठकर भोजन करना ।बच्चों की माता को साफ सफाई की समझाइस दी गई। आंगनबाड़ी केंद्र में प्रति माह शिशु का वजन  अतिरिक्त भोजन करना यह भी समझा दिया गया । एवं संपूर्ण टीकाकरण करवाना । इस कार्यक्रम मेंआंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता भलावी  सहायिका कांति धुर्वे गर्भवती महिलाओं वर्षा वैंजती धात्री महिलाओं सुरेखा उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.