Type Here to Get Search Results !

Video

*🟢👉सावन में पूरे देश में गूंजेगा “देवा देवा शंकरा “;सुदेश भोसले और शरद सिंह की आवाज में होगी कावड़ यात्रा और आराधना*....... *🟢नर्मदांचल की प्रतिभा अंतराष्ट्रीय पटल पर*.....*🟢मराठी और हिंदी भाषा में बना है भजन*

नर्मदापुरम ।नर्मदांचल के तटो पर श्लोक और भोलेनाथ के भजनों से गूंज रहे है नर्मदा के तटो से हर हर महादेव की गूंज सुनाई पड़ रही है ऐसे में सुरीले भजन सुनाई पड़ रहे है उन्ही में नर्मदांचल के गायक शरद सिंह की आवाज भी पूरे देश में सुनाई पड़ रही है । जिसको देश के ख्याति प्राप्त गायक सुदेश भोसले के साथ मिलकर गाया है जो भक्ति में थिरकने को मजबूर कर देता है ।भजन “देवा देवा शंकरा “ को मिर्ची म्यूजिक  कंपनी ने रिलीज़ किया है ।लगभग ११२ आडियो चैनल पर एक साथ रिलीज़ किया  गया है जिओ सावन ,स्पॉटी फ़ाय सहित ११२ आडियो चैनल पर एक साथ सुना जा सकता है ।शंकरा एल्बम को  आज की टेक्नोलॉजी से बनाया गया है मुंबई बुल्लर स्टूडियो में इसे रिकॉर्ड किया है इस भजन का वीडियो को मशहूर एक्टर मॉडल रवि भाटिया और न्यारा पर चित्रण किया है । इसके निर्देशक अमित गुप्ता है जिन्होंने इस भजन मे पूरी तरह एनिमेशन,ग्राफिक्स का उपयोग किया है यह भजन में पूरी तरह में तकनीक का उपयोग किया है ।इस भजन का संगीत मशहूर संगीतकार असलम के .ई . ने दिया है ।वीडियो मिर्ची म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है साथ ही देश के भक्ति चेनलो पर इसका प्रसारण हो रहा है ।इस सुप्रसिद्ध भजन को हिंदी के साथ साथ मराठी भाषा में भी रिलीज़ किया  गया है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.