नर्मदापुरम । शुक्रवार को सुबह से ही जिला खाद्य औषधि विभाग की टीम फील्ड पर निकली और दूध डेयरी की जांच शुरु कर दी है। टीम की इस करवाई से डेयरी संचालकों में हड़कंप मच गया। तत्संबंध में जिला खाद्य औषधि प्रशासन अधिकारी जितेंद्र सिंह राणा ने बताया कि विभाग ने मिल्क उत्पादन कर्ताओ और विक्रेताओं पर आधुनिक चलित प्रयोग शाला के माध्यम से कार्यवाही शुरू की, खाद्य ओषधि अधिकारी के नेतृत्व में चार सद्स्यीय टीम ने डेरी प्रोडक्ट बेचने वालो से सैंपल लेना शुरू कर दिए ।यह आधुनिक प्रयोग शाला नगर के स्कूल,कालेज के आस पास मिल्क प्रोडक्ट बेचने वालो के प्रोडक्ट में क्रीम,फेट की मात्रा की जाँच करेगी ।यदि इन उत्पादक सामग्री में मिलावट या किसी चीज की अधिक मात्रा होगी ऐसी परिस्थिति में भोपाल स्थित प्रयोगशाला में प्रोडक्ट को भेजा जाएगा और शासन के नियम अनुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी ।
*🔴👉मिल्क प्रोडक्ट की जांच जारी, खाद्य औषधि विभाग कर रहा करवाई*
July 18, 2025
0