नर्मदापुरम/बुधनी । सामान्य वनमण्डल के बुधनी वन परिक्षेत्र के तहत पांडाखोह के जंगल में नवागत रेंजर राजित द्विवेदी और उनकी टीम ने घेराबंदी कर एक मोटर साइकिल सहित 9 नग सागौन की चरपटे जब्त की।एसडीओ सुकृति ओसवाल ने बताया कि सागौन का अवैध कारोबार करने वालों पर सख्ती से कारवाई की जा रही है।दो दिन पहले पांण्डा खोह के जंगल में दबिश देकर वन विभाग ने 9 सागौन की सिल्लियां और एक मोटरसाइकिल जब्त की। जब्त सामग्री की कीमत करीब ₹37,000 आंकी गई है। लकड़ी और बाइक को वांसापुर वन चौकी में जमा कराया गया है।बताया गया कि कारवाई के दौरान रात का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
*🔴बुधनी के पांडाखोह के जंगल में वन विभाग की दबिश*.........*🔴मोटर साइकिल सहित 9 नग सागौन की चरपट जब्त*
July 18, 2025
0