नर्मदापुरम । सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक राखी नंदा के दिशा निर्देशन में एवं उप क्षेत्र संचालक के मार्गदर्शन में एसडीओ संजीव शर्मा के कुशल नेतृत्व में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डॉग स्क्वॉड टीम ने डॉग टीना के साथ पचमढ़ी में सर्चिंग की । ज्ञात रहे कि 19 जुलाई से 29 जुलाई तक नागद्वारी मेला पचमढ़ी में चल रहा है।इस दौरान वन्य जीव सुरक्षा हेतु वन परिक्षेत्र अधिकारी पचमढ़ी विवेक तिवारी, रश्मि वान वनपाल डॉग हैंडलर पदम सिंह राजपूत सेवाराम उईके चरणजीत महुबर अन्य स्टॉप द्वारा पचमढ़ी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डॉग स्क्वॉड डॉग टीना द्वारा पचमढ़ी महादेव जटाशंकर, काजरी मेला ,जलगली, काला झाड़ ,नागफणी बस स्टैंड अन्य जगह पर जड़ी बूटी माला बेचने वाले एवं अन्य अस्थाई दुकानदारो की सर्चिंग की। बताया गया कि वन्य जीव सुरक्षा हेतु लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है ।मेला में आने जाने वाले भक्तों को भी लाउड स्पीकर द्वारा प्रचार प्रसार किया जाकर जागरुक किया जा रहा है कि जंगल में कोई भी पन्नी पाउच पानी की बोतल अन्य चीज ना फेंके ।मुखबिर तंत्र विकसित किया गया है वन्य जीव की सुरक्षा हेतु लगातार डॉग टीना सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है ।
*🔴सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डॉग स्क्वॉड डॉग टीना ने पचमढ़ी मेले में की सर्चिंग*
July 26, 2025
0