नर्मदापुरम। कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विकासखंड नर्मदापुरम में कृषि स्थाई समिति की बैठक का आयोजन सभापति मनोज चौरे की अध्यक्षता एवं सदस्य मदनमोहन गुबरेले एवं कमल सिंह यादव की सहअध्यक्षता में आयोजन किया गया।उक्त बैठक में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, एवं मत्स्य विभाग से अधिकारियों द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। सर्वप्रथम कृषि विभाग से वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुश्री जयश्री देशमुख द्वारा विभिन्न विभागीय योजना एवं खरीफ की बोनी हेतु कोदो, कुटकी, ज्वार, मक्का, धान, एवं सोयाबीन के ब्लॉक में उपलब्ध बीज व अनुदान के बारे में जानकारी दी गई।उद्यानिकी विभाग से वरिष्ठ उद्यानिकी विस्तार अधिकारी सुश्री विजयालक्ष्मी द्वारा विभागीय योजनाओ की जानकारी दी गई ।जिसमें मखाने की खेती एवं लीची व एवेकाडो के बगीचे स्थापित करने पर प्राप्त अनुदान की जानकारी प्रदान की गई।पशुपालन विभाग से राजेन्द्र शर्मा द्वारा निराश्रित गौवंश की समस्याओं के निराकरण उपायों की पूर्ति के अनुक्रम में शासन द्वारा "मध्यप्रदेश राज्य में स्वावलंबी गौशालाओं (कामधेनु निवास) की स्थापना नीति की जानकारी दी गई एवं डॉ, भीमराव अंबेडकर कॉमधेनु योजना अंतर्गत 25 दुधारू पशुओं की डेयरी ईकाई स्थापना पर दिये जाने वाले लाम एवं पात्रता संबंधी जानकारी प्रदान की गई।
*🔴👉कृषि विभाग के कार्यालय में कृषि स्थाई समिति की बैठक का आयोजन*
July 07, 2025
0