Type Here to Get Search Results !

Video

*🟢👉78 वनरक्षक प्रशिक्षणार्थियों को सोनाघाटी बीट, बैतूल परिक्षेत्र में वृक्षारोपण का प्रशिक्षण दिया गया*........*🟢👉वृक्षारोपण का प्रशिक्षण* -

 नर्मदापुरम/बैतूल।वन विद्यालय बैतूल के 78 वनरक्षक प्रशिक्षणार्थियों को कक्ष क्र. पी 462,सोनाघाटी बीट, बैतूल परिक्षेत्र में वृक्षारोपण का प्रशिक्षण दिया।पहले पूर्व से कार्यरत वनरक्षक, 2 वनपाल, 2 उपवन क्षेत्रपाल एवं 2 वन परिक्षेत्र अधिकारियों से प्रशिक्षणार्थियों के समक्ष 1-1 पौधे रोपित करवाकर अंत मे स्वयं 1 पौधा रोपित कर वृक्षारोपण कार्य का प्रशिक्षण दिया।सभी प्रशिक्षणार्थियों से 1-1 पौधा पेड़ नही माँ के नाम तथा 1-1 पौधा पिता के नाम रोपित करवाये।भारत में एक पेड़ माँ के नाम तो लगाए जा रहे हैं परंतु पिता के नाम क्यों नही? इसलिए मैंने 1 पौधा माँ के नाम एवं 1 पौधा पिता के नाम भी रोपित करवाये।मौके पर साथ में  सहायक वन संरक्षक, ए. पी.शुक्ला वन परिक्षेत्र अधिकारी बैतूल,वन विद्यालय के 2 वनक्षेत्रपाल के.एस.बघेल एवं नितेश शर्मा उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.