Type Here to Get Search Results !

Video

*लोक निर्माण विभाग बारिश में खराब हुई सड़कों की मरम्मत करें - कमिश्नर के जी तिवारी*.......*राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं अनुग्रह सहायता राशि के प्रकरण लंबित न रहे*

नर्मदापुरम/ बारिश में जो सड़के खराब हुई है उनकी मरम्मत का कार्य लोक निर्माण विभाग प्राथमिकता से करें। खराब सड़कों की मरम्मत कर उसे चलने योग्य बनाएं। नगरीय निकाय भी विभिन्न वॉर्डों में बारिश से खराब हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य करें। नगरीय निकाय बारिश के दौरान पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से करें। साथ ही घरों के कचरे के निष्पादन के लिए नियमित रूप से कचरा वाहन विभिन्न वार्डों में पहुंचाएं। बारिश के दौरान स्ट्रीट लाइट भी निर्बाध रूप से चालू रहे। उक्त निर्देश नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर  कृष्ण गोपाल तिवारी ने सोमवार को संभागीय समय सीमा की बैठक में दिए। कमिश्नर ने कमांडेंट होमगार्ड को निर्देश दिए कि वह बारिश के दौरान नदी के घाटों पर किसी भी आकस्मिक दुर्घटना को रोकने के लिए पर्याप्त मात्रा में होमगार्ड बल की तैनाती करें और बचाव के सभी उपकरण तैयार रखें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने कार्यालय के भवनों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें और यह सुनिश्चित करें कि यदि भवन जर्जर है तो उसे डिस्मेंटल कराए। यदि भवन डिस्मेंटल नहीं हो पा रहा है तो उस जर्जर भवन से कर्मचारियों को हटा कर अन्यत्र शिफ्ट करना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने कहा कि किसी भी प्रकार की आकस्मिक दुर्घटना होने पर संबंधित अधिकारी पर जवाबदेही तय की जाएगी।कमिश्नर श्री तिवारी ने लोक निर्माण विभाग एवं ब्रिज कारपोरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिए की वह ऐसी सड़कों को चिन्हित कर लें जहां बारिश में दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं। ऐसी सड़कों पर आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय अनिवार्य रूप से किए जाएं। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वह शासन के निर्देश अनुसार पेट्रोल पंपों का निरीक्षण करना भी सुनिश्चित करें।कमिश्नर श्री तिवारी ने सहायक श्रम आयुक्त को निर्देश दिए कि वह अनुग्रह सहायता राशि एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि के प्रकरण लंबित न रखें। कमिश्नर ने बताया कि केसला सहित अन्य विकास खंडों में अनुग्रह सहायता राशि एवं राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि के प्रकरण लंबित है , यह स्वीकार योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई कर हितग्राहियों को लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्कूलों में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में और गति लाए। सभी पात्र छात्र-छात्राओं के जाति प्रमाण पत्र समय सीमा में बन जाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि उनके विभाग में जिला स्तर से प्रमोशन किए जाते हैं तो वह 15 जुलाई तक अपने कर्मचारियों का प्रमोशन कर प्रथम चरण की प्रमोशन की लिस्ट जारी करें। कमिश्नर ने उप संचालक कृषि को निर्देश दिए कि वह श्री अन्न फसल को फसल गिरदावरी में अनिवार्य रूप से शामिल कराए। कमिश्नर श्री तिवारी ने एसी लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वे पचमढ़ी में सरकारी आवास में अनाधिकृत रूप से रह रहे व्यक्तियों को चिन्हित कर ऐसे व्यक्तियों पर शासकीय राशि अधिरोपित कर शासकीय कोष में जमा कराना सुनिश्चित करें।संभागीय समय सीमा की बैठक में उपायुक्त राजस्व  गणेश जायसवाल , संयुक्त आयुक्त विकास  जी सी दोहर सहित सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.