नर्मदापुरम।पूर्व बाल कल्याण समिति के सदस्य देवदत्त गौर को पी एच डी की उपाधि से सम्मानित किया गया विदित हो की श्री गौर वर्तमान मे जिला प्रबंध समिति रेड क्रास एवं बाल कल्याण के क्षेत्र मे समाज सेवी के रूप मे कार्य करने के साथ ही चाइल्ड कांजरवेशन फाउंडेशन इंडिया के मेंबर भी है श्री गौर का नाम बच्चो के क्षेत्र मे बेहतर कार्य करने पर इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड एवं एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड मे भी दर्ज होने पर सम्मानित किया गया उनकी इस उपलब्धि पर शहर के नागरिको ने सुभकामनाये दी।
*गौर को पी एच डी की उपाधि से सम्मानित किया*
June 30, 2025
0