Type Here to Get Search Results !

Video

*🟢👉जबलपुर से होकर बेलगावि- मऊ-बेलगावि के मध्य संचालित समर स्पेशल ट्रेन*

नर्मदापुरम। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 07327/07328 बेलगावि- मऊ-बेलगावि के मध्य 06-06 ट्रिप समर स्पेशल ट्रेन चल रही है। यह समर स्पेशल ट्रेन *पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों* से होकर गन्तव्य को जा रही है। गाड़ी संख्या 07327 बेलगावि से मऊ समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 06 अप्रैल 2025 से 11 मई 2025 तक प्रत्येक रविवार* को बेलगावि स्टेशन से सुबह 11:30 बजे प्रस्थान कर, दूसरे दिन इटारसी सायं 17:00 बजे, *जबलपुर रात 20:00 बजे*, कटनी 21:33 बजे, सतना 23:00 बजे, पहुंचकर और तीसरे  दिन सुबह 10:30 बजे मऊ स्टेशन पहुँचेगी इसी प्रकार *गाड़ी संख्या 07328 मऊ से बेलगावि समर स्पेशल ट्रेन दिनांक 09 अप्रैल 2025 से 14 मई 2025 तक प्रत्येक बुधवार* को मऊ स्टेशन से रात  20:00 बजे प्रस्थान कर,अगले दिन सतना सुबह 08:05 बजे, कटनी 09:23 बजे, *जबलपुर 10:40 बजे*, इटारसी दोपहर 14:45 बजे पहुंचकर और तीसरे दिन सायं 17:00 बजे बेलगावि स्टेशन पहुँचेगी। इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे। रास्ते में यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में लोन्डा जंक्शन, धारवाड़, श्री सिद्धरूधा स्वामी (हुबली) जंक्शन, बदामी, बागलकोट, आलमट्टि, विजयपुर, सोलापुर, कुर्डुवाडी जंक्शन, दौंड, अहमदनगर, कोपरगाँव,  मनमाड जंक्शन, जलगांव, भुसावल जंक्शन, खन्डवा, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज और आजमगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी।रेल यात्रियों से अनुरोध है कि समर स्पेशल ट्रेन की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन वेबसाइड प्राप्त कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.