नर्मदापुरम। आदिवासी विकास खंड केसला में एक शासकीय तालाब पर कुछ दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर मूंग की खेती करना शुरू कर दिया है इस संबंध में श्री निषादराज मत्स्योद्योग स्व. सहायता समूह ग्राम सुखतवा, विकास खण्ड केसला ने जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि मछली पालन विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र 1548/ 20088/36 दिनांक 04 अक्टूबर 2008 के परिपालन में जनपद पंचायत केसला के शासकीय जामुनडोल जलाशय (जलक्षेत्र 15.32 हेक्टेयर) को दस वर्षीय पट्टे पर अनुबंध अनुसार मत्स्य पालन के लिए दिनांक 15.03.2024 से 15.03.2033 तक मछुआरों के स्थाई रोजगार के लिए दिया गया है। श्री निषादराज मत्स्योद्योग स्व. सहायता समूह द्वारा मछली पालन करने के पूर्व ही पता चला की जामुनडोल जलाशय के अदर वाली जमीन में कुछ दबंगों द्वारा अवैध रूप से मूंग की खेती की जा रही है। जिससे मछली पालन वाला जलाशय का पानी भी इनके द्वारा जलाशय में जगह-जगह जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर मोटर पम्प मशीन लगाकर खत्म किया जा रहा है। श्री निषादराज मल्योद्योग स्व सहायता समूह ग्राम सुखतया जनपद सीईओ केसला से ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है कि शासकीय जलाशय की जमीन से कब्जा करने वालो पर कानूनी कार्यवाही की जाए , शासकीय तालाब से दबंगों का अवैध कब्जा हटाया जाए ताकि मछुआरा समूह इस जलाशय में मछली पालन कर सके ।
*🔴👉कैसला ब्लाक में शासकीय जामुनडोल जलाशय पर दबंगों का अवैध कब्जा*........ *🔴👉कर रहे मूंग की खेती* *🔴👉श्री निषादराज मत्स्योद्योग स्व. सहायता समूह ग्राम सुखतवा ने जनपद सीईओ को सौंपा ज्ञापन*
April 08, 2025
0