नर्मदापुरम। जिले में अवैध शराब की तस्करी मामले में सूत्रों के हवाले से नई खबर निकल कर सामने आ रही है। सूत्रों का कहना है कि पुराने अवैध शराब माफियाओं ने मिलकर एक नया ग्रुप बनाया है।जिसमें पुरानी इटारसी का भी कोई शराब माफिया है।आज जिसका माल पकड़ाया है। ये पुरानी इटारसी के एक शराब तस्कर का है ऐसा सूत्रों का कहना है। सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि कोतवाली पुलिस ने जिस कार को पकड़ा है उसकी घेराबंदी रात में आबकारी टीम ने की थी लेकिन कार चालक ने आबकारी टीम को चकमा देकर कार को भोपाल तिराहे से बुधनी तरफ ले गया था। सूत्रों का कहना है इन दिनों रसूलिया, फ़ेफ़रताल, ग्वालटोली, सहित अनेक स्थानों पर अवैध शराब का कारोबार फलीभूत हो रहा है। पुराने शराब माफियाओ ने मिलकर बनाया नया ग्रुप आने वाले दिनों में जिले भर में अवैध शराब सप्लाई करने की फिराक में है।
*🔴👉पुराने शराब तस्करों ने मिलकर बनाया ग्रुप..... पुरानी इटारसी का भी कोई शराब माफिया इस ग्रुप में शामिल*
March 27, 2025
0