नर्मदापुरम / पुलिस कप्तान डॉ. गुरकरन सिंह के मार्गदर्शन में एवं ए एसपी आशुतोष मिश्र एवं एस डी ओ पी पराग सैनी के निर्देशन में कोतवाली टी आई सौरभ पांडे और उनकी टीम ने एसपीएम गेट क्रमांक 03 के पास एक सफ़ेद रंग की नई कार से 11 पेटी अवैध शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर देखा तो एक सफ़ेद रंग की नई कार MG ASTOR बिना नंबर की खड़ी पायी गयी, जो लॉक थी बाहर से देखने पर गाड़ी के अंदर देखने पर उक्त गाड़ी के अंदर खाकी रंग की पेटियाँ रखी हुयी थी जो शराब की पेटियाँ जैसी लग रही थी। जिसे मौके पर ही मैकेनिक द्वारा खुलवाकर चेक किया गया जो उक्त वहां 8 पेटी मदिरा प्लेन एवं 3 बियर की पेटी (कुल शराब 108 लीटर कीमती 28,000/- रु एवं वाहन की कीमत 10,00,000/- रु) रखी होना पाया गया। जिसके वैधानिक कार्यवाही करे हुये उक्त अवैध शराब एवं वाहन को जप्त किया जाकर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली नर्मदापुरम में अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। उक्त वाहन पर नंबर प्लेट नहीं है। परिवहन विभाग से उक्त वाहन की जानकारी प्राप्त किया जाना शेष है। प्रकरण की विवेचना जारी है। उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका निरी. सौरभ पाण्डेय, उनि. सुरेश चौहान, सउनि. दिनेश मेहरा, सुशील कुशवाह, प्र.आर. कमलेश, प्र. आर. अजय, प्र. आर. तरुण चंदेल, आर. जितेंद्र सिंह राजपूत, आर. राजकुमार, आर. कपिल, आर. शंकर, आर. लोकेश, आर. आशीष एवं म. आर. प्रियंका रघुवंशी की रही।
*🔴👉पुलिस ने 11 पेटी अवैध शराब के साथ नई कार जप्त की*
March 27, 2025
0