नर्मदापुरम/ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत भारत सरकार भूमि संरक्षण विभाग एवं पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त तत्वधान मेँ 24 फरवरी से 28 फरवरी तक “वाटर शेड यात्रा “ का आयोजन ग्राम पंचायत दांडीवाड़ा, सिलवानी, भारगदा, चारटेकरा, कालाआखर मे किया जा रहा है।ग्राम पंचायत डांडीवाड़ा जनपद केसला मेँ “वाटर शेड यात्रा “ का आरंभ हुआ। जिसमें ग्रामीणों ने हजारों की संख्या मेँ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वाटरशेड यात्रा का प्रमुख उद्देश्य वाटर शेड कार्यों मेँ ग्रामीणों की सहभागिता बढ़ाना है व जल संवर्धन व मृदा संरक्षण कार्यों मेँ रूचि व ग्रामीण जागरूकता पैदा करना है।इस अवसर पर वाटरशेड यात्रा कार्यक्रम मेँ जल संवर्धन व मृदा संरक्षण कार्यो के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए पानी की रैली, नुक्कड़ नाटक, कठ पुतली का आयोजन, निबंध लेखन, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिता मेँ विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र व पुरुस्कार प्रदान किया। वाटरशेड योजना की तरफ से वाटरशेड कार्यों मेँ सहयोग करने के लिए उन्हे “पथ प्रदर्शन – मार्गदर्शन के रूप मेँ सम्मानित किया गया।इस अवसर पर वाटरशेड यात्रा कार्यक्रम परियोजना क्षेत्र मेँ 260 लाख के जल संवर्धन व मृदा संरक्षण कार्यों का भूमि पूजन सिवनीमालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा के करकमलों से किया गया। कार्यक्रम मेँ श्रीमति राधाबाई सुधीर पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष जिला नर्मदापुरम, श्रीमति सीमा कासदे जिला पंचायत सदस्य, गंगाराम कलमे जनपद अध्यक्ष केसला, जय सोलंकी डिप्टी कलेक्टर सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केसला, समस्त अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्राम सरपंच उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी को जल संवर्धन की शपथ दिलाई गई।
*🔴👉जनपद पंचायत केसला मेँ वाटर शेड यात्रा का आरंभ*
February 28, 2025
0
Tags