Type Here to Get Search Results !

Video

*🟢👉फरार आरोपी सौरभ जाटव गिरफ्तार*

नर्मदापुरम ।पुलिस अधीक्षक  जिला नर्मदापुरम डॉ० गुरकरन सिंह (IIPS) के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नर्मदापुरम पराग सैनी के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कार्यवाही कर रही है।फरियादी नारायण कुश्वाह पिता छतर सिंह कुशवाह निवासी सोनकच्छ जिला देवास ने एक लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 18/02/25 को रात्री करीब 09 बजे 02 अज्ञात सफेद रंग की स्कूटी के व्यक्ति व्दारा मे पैदल आदमगढ पुलिया से होते हुए भोपाल चोराहे जा रहा था तभी रेल्वे ब्रिज के नीचे आदमगढ पुलिया के पास 02 अज्ञात व्यक्ति सफेद रंग की स्कुटी से आकर मेरा मोबाईल एव। हजार रुपये छीनकर भाग जाना जो कुल मशरुका मोबाइल 20000/- था जिसपर थाना कोतवाली में अप० क्र0 121/25 धारा 309(4) बीएनएस का कायम कर विवचेना में लिया गया मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि एक लडका सोरभ जाटव निवासी आदमगढ काकाश्री होटल के सामने से पैदल घूम रहा है। जिसे घेरा बंदी कर पकडा नाम पता पूछने पर अपना नाम सौरभ जाटव पिता कैलाश जाटव निवासी आदमगढ़ नर्मदापुरम बताया जिसने अपने साथी सीरभ जाटव निवासी आदमगढ़ का रहने वाले के साथ मिलकर घटना कारित की थी। आरोपी सौरभ जाटव पिता कैलाश जाटव से एक सफेद रंग की जुपिटर एवं 500/- रूपये जम किया गया बाद न्यायालय पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय व्दारा केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम भेजा गया।मुख्य भूमिका निरी० सौरभ पांडे थाना प्रभारी थाना कोतवाली नर्मदापुरम, सउनि० वीरेन्द्र शुक्ला, प्र०आर. विशाल भदौरिया, आर.राजकुमार झपाटे, आर .अंकित धनगर, आर. रामकिशोर नरें आर. शंकर धुर्वे, आर.आशीष, आर. अमित मीणा, आर. पंकज यादव

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.