नर्मदापुरम।मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह मंगलवार को नर्मदापुरम आए उन्होंने सबसे पहले मां नर्मदा के चरणों में श्रीफल भेंट कर नमन किया उसके बाद स्थानीय नमन नर्मदा गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पत्रकारों से स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की । प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र ने बताया कि 16 दिसंबर को भोपाल में होने जा रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधानसभा घेराव के लिए मैं पूरे प्रदेश के दौरे पर हूं, विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव में जनता से किए गए वादों को भाजपा पूरा करने में नाकाम है आज प्रदेश भर में जनता व हर वर्ग का व्यक्ति परेशान है युवाओं के हाथ में रोजगार नहीं है प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर है , महिला संबंधी अपराध बढ़ते जा रहे हैं , विभागों में भ्रष्टाचार फैला हुआ है सत्ता निरंकुश है ऐसे हालातो में विपक्ष सरकार को जगाने के लिए विधानसभा घेराव करने जा रहा है जिसके लिए युवा साथियों को पूरी ताकत के साथ भोपाल पहुंचने का आह्वान किया है । मितेंद्र ने कहा है कि बहुत जल्द मैं जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आऊंगा जिसमें बैठकर जिले की व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक मुद्दों पर हर एक कार्यकर्ता पदाधिकारी से चर्चा कर एक बड़े आंदोलन के लिए तारीख तय करूंगा , कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता एवं सचिव रोहन जैन ने किया । वही कार्यक्रम को पूर्व विधायक पंडित गिरजा शंकर शर्मा , जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुड्डन पांडे , प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सैनी , जिला अध्यक्ष हुजैफा बोहरा , प्रदेश सचिव गुलाम मुस्तफा , इटारसी नगर अध्यक्ष मयूर जायसवाल , फैजान उल हक , नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी , अफ़रीद खान विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैंस, राष्ट्रीय प्रवक्ता गुफरान अंसारी ने संबोधित किया कार्यक्रम में गोल्डी चौधरी , सोम दुबे , विक्रमादित्य तिवारी , प्रतीक मालवीय , मयंक चौरे सजल जायसवाल , लकी खान , आयुष चौहान , सौरभ शर्मा मनीष शर्मा , अभय सैनी आदि उपस्थित रहे ।
*🟢👉युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र का नर्मदापुरम आगमन , कार्यकर्ताओ को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से की चर्चा*
December 10, 2024
0